जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज ।
नालागढ 24 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन के खेडा में कंगारू फैक्ट्री के पास बरेली उत्तर प्रदेश के फिरोज खान के जुआ अधिनियम के तहत पुलिस ने रंगे हाथो पकडने का दावा किया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस खेडा की कंगारू फैक्ट्री के पास उत्तर प्रदेश के सनेहिया रानी मेवाकुवर सिवीगंज जिला बरेली के रजाउल्ला खान के बेटे फिरोज खान को लोगो को जुआ ाखेलने के लिए उकसाते हुए रंगे हाथो पकड लिया है ।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि फिरोज खान से तलाशी के दौरान दड्डा सटटा की पर्चियां व 1730 रूपए नकद बरामद किए गए । उन्होने बताया कि आरोपी के विरूघ्द जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है । मामले की छानबीन की जा रही है ।