आग पर काबू पाने के लिए 6 गाडियां मौके पर तैनात ।
नालागढ 26 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
औद्योगिक नगरी बीबीएन के काट्ठा में एक सीलिंग फैन बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लगने का समाचार मिला है
मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग के छ टैण्डर मौके पर पहुंच गए है लेकिन इस के बावजूद भी अभी तक आग पर काबू नही पाया जा सका है ।
अग्नि शमन के कर्मचारियो के मुताबिक यह आग कम्पनी की दुसरी मंजिल पर लगी है और इसको काबू पाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे है । समाचार लिखे जाने तक इस आग में किसी के हताहात होने का समाचार नही मिला है । सूत्रो के मुताबिक यह आग कम्पनी में छुट्टी के बाद लगी बताई जा रही है ।
आग के लगने के कारणो का अभी तक पता नही चल पाया है । अग्नि शमन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए पूरजोर प्रयास कर रहे है ।