शिमला 26 मार्च,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
हिमाचल में एक जून को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा ने कांग्रेस के सभी बागियों को टिकट दे दिए हैं। याद रहे कि हाल ही में इन नेताओं की विधायकी जाने के बाद भाजपा का दामन थामा है। BJP ने धर्मशाला विधानसभा सीट से सुधीर शर्मा, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देविंद्र कुमार भुट्टों को प्रत्याशी बनाया गया है।
बता दें कि कांग्रेस के 6 अयोग्य घोषित बागी और तीन निर्दलीय विधायकों ने बीते शनिवार को नई दिल्ली में भाजपा का दामन थामा था। इन्हें भाजपा में शामिल करते समय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे अभी विधानसभा अध्यक्ष की ओर से मंजूर नहीं किए गए हैं। ऐसे में इनकी सीटों पर उपचुनाव के शेड्यूल पर भी पर बाद में स्थिति स्पष्ट नहीं है।