/विधायिकी से इस्तीफा दे कर नालागढ लौटे के एल ठाकुर की सभा में राणा लखविन्द्र सिंह तथा भाजपा मण्डलाध्यक्ष सहित एक धड्डा गैर हाजिर ।।

विधायिकी से इस्तीफा दे कर नालागढ लौटे के एल ठाकुर की सभा में राणा लखविन्द्र सिंह तथा भाजपा मण्डलाध्यक्ष सहित एक धड्डा गैर हाजिर ।।


नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने लोक सभा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के साथ के एल ठाकुर के लिए भी मांगे वोट ।


नालागढ 28 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार कृष्ण लाल ठाकुर द्वारा विधायिकी से इस्तीफा देने के बाद आज नालागढ पहुचने पर उनके समर्थको द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के अवसर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी लखविन्द्र सिंह राणा तथा भाजपा मण्डलाध्यक्ष गैर हाजिर रहे ।


पूर्व मुख्य मन्त्री नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर यहां लोक सभा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के साथ यहां प्रचार के लिए पहुंचे और उन्होने इस समारोह के अवसर पर लोक सभा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को समर्थन देने के लिए लोगो से अपील की ।
याद रहे कि नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार सहित दो अन्य आजाद विधायको द्वारा अपनी अपनी विधायिकी से इस्तीफा देने के पश्चात लम्बे समय से बाहर घुम घुम कर समय काटा और आज कई दिनो के बाद वापिस अपनी विधान सभा क्षेत्र में पहुचे थे ।


लेकिन भाजपा के मण्डलाध्यक्ष तथा नेता लखविन्द्र सिंह अपने समर्थको सहित इस समारोह में गैर हाजिर रहे जिस से आजाद विधायक े भाजपा में लेने पर भाजपा के अन्दर की कलह सामने आ गई नालागढ भाजपाईयो ने गत दिवस प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सामने अपनी नाराजगी पहले ही दर्ज करवा दी थी जिस बात की आशंका जाहिर की जा रही थी वह आज खुल कर सामने आ गई ।


मजेदार बात यह देखने को मिली कि राणा लखविन्द्र सिंह तथा उनकी टीम को इस समारोह में आमन्त्रित नही किया गया था । इस बारे में पत्रकारो ने कृष्ण लाल ठाकुर से राणा लखविन्द्र सिंह को साथ ले कर चलने पर प्रश्न किया तो उन्हाने बात को टालते हुए इस बारे में लखविन्द्र सिंह राणा को निर्णय लेने की बात कही कि यदि वह साथ आना चाहे तो उनकी मर्जी । इस बारे में वही बता सकते है मै इस बारे में कोई बात नही करना चाहता ।

याद रहे कि नालागढ से पिछले चुनाव में कृष्ण लाल ठाकुर का टिकट काट कर राणा लखविन्द्र सिंह को दिया गया था जिस पर कृष्ण लाल ठाकुर ने आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव यह कह कर जीता था कि उसका क्या कसूर है लेकिन 15 महीने के भीतर ही अपनी विधायिकी छोड कर पुनः नालागढ से विधायक बनने की तैयारियां शुरू कर दी ।

मजेदार बात यह भी देखने को मिली कि इन तीन आजाद उम्मीदवारो के इस्तीॅफो पर विधान सभा के अध्यक्ष द्वारा कोई निर्णय नही लिया गया और इस बारे कारण बताने के लिए तीनो विधायको को ज्ञापन जारी किए है जिस के उत्तर अभी इन आजाद उम्मीदवारो द्वारा दिए जाने है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने आज लोक सभा के लिए प्रत्याशी सुरेश कश्यप के साथ साथ विधायिकी के लिए कृष्ण लाल ठाकुर के लिए भी वोट मांगे । नेता प्रतिपक्ष ने अपने भाषण में कांग्रेस की नीतियो को कोसा और प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए लोगो से आग्रह किया ।