नालागढ़ 2 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के थाना नालागढ़ के तहत पुलिस में नशे के कार्यकर्ताओं पर शिकंजा कहते हुए गत दिवस एक युवक के कब्जे से 7.09 ग्राम चिट्टा बरामद करने का दावा किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के थाना नालागढ़ व ANTF की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुकाम नालागढ़ में सब्जीमंडी के पास संजीव शर्मा पुत्र कमलेश कुमार निवासी पलासडा कल्लू डा0 नंगल
तहसील नालागढ जिला सोलन वा उम्र 23 साल से 7.09 ग्राम हैरोइन/ चिट्टा बरामद किया है।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि इस सम्बन्ध में थाना नालागढ़ में उक्त अभियोग U/S 21-61-85 ND&PS ACT के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी संजीव शर्मा उपरोक्त को मुकदमा हजा में गिरफ्तार करके आगामी तफ्तीश अमल में लायी जा रही है।