/समीर रस्तोगी ने संभाला सीपीडी जाइका का कार्यभार

समीर रस्तोगी ने संभाला सीपीडी जाइका का कार्यभार


शिमला स्थित मुख्य कार्यालय में स्टाफ के साथ किया संवाद


शिमला 06 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

आईएफएस अधिकारी एवं हिमाचल प्रदेश वन विभाग के पीसीसीएफ समीर रस्तोगी ने जाइका वानिकी परियोजना में मुख्य परियोजना निदेशक का कार्यभार संभाला।

शनिवार को वह जाइका मुख्य कार्यालय शिमला पहुंचे और परियोजना में सेवारत अधिकारी एवं कर्मचारियों से संवाद किया। इससे पूर्व जाइका के परियोजना निदेशक श्रेष्ठानंद शर्मा ने सीपीडी समीर रस्तोगी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

प्रदेश सरकार ने गत शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर 1988 बैच के भारतीय वन सेवा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य अरण्यपाल समीर रस्तोगी को जाइका वानिकी परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक का जिम्मा सौंपा।

समीर रस्तोगी 1988 से 2019 तक हिमाचल प्रदेश वन विभाग में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। इस दौरान वह डीएफओ, सीसीएफ और अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल, मिड हिमालयन परियोजना में क्षेत्रीय परियोजना निदेशक बिलासपुर व वन विकास निगम में पद पर सेवारत थे।

उन्होंने फरवरी 2019 से फरवरी 2024 तक केंद्र सरकार की सार्वजनिक उपक्रम राष्ट्रीय कैमिकल्स एंड फर्टीलाइजर लि. मुम्बई में चीफ विजिलेंस ऑफिसर के पद पर सेवाएं दीं।