/अर्की उपमंडल के चौंरटू में श्रीमद भागवत पुराण एवम व्यास का स्वागत।

अर्की उपमंडल के चौंरटू में श्रीमद भागवत पुराण एवम व्यास का स्वागत।

सोलन (अर्की )10 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

   अर्की उपमंडल के चौंरटू में  कलश यात्रा द्वारा श्रीमद भागवत पुराण एवम व्यास जी का स्वागत किया गया।         

मिली जानकारी के मुताबिक रुकमणी चौधरी द्वारा अपने परिवार श्यामलाल चौधरी एवम समस्त चौधरी परिवार सहित मिल कर अपने स्वर्गीय पति अनंत राम चौधरी की पुण्य तिथि एवम सभी पितरो के मोक्ष को कामना से दस अप्रैल से सोलह अप्रैल तक चौंरटू में श्री नैना देवी जी के मंदिर में श्री मदभागवत महापुराण सप्ताह यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा सहित किया गया।

इस अवसर पर व्यास पीठ को श्रद्धेय तिलक राज शर्मा ,(सुसाय/सूरजपुर) ने अलंकृत करते हुए कहा कि मनुष्य के कई जन्मों का पुण्य जब एकत्रित होता है तब श्री मद भागवत महापुराण करवाने और सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है।

इस सप्ताह यज्ञ में होने वाली श्रीमद्भागवत महापुराण पूजा,कथा प्रवचन और पितृ तर्पण से समस्त चौधरी परिवार के सभी पितरों को सदगति प्राप्त हो ऐसी व्यास जी ने व्यासपीठ से भगवान से प्रार्थना की।