नालागढ 11 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन मे युवा वर्ग को नशे ने पूरी तरह अपनी गिरफत में ले लिया है ।
युवको को नशे की लत लगने से उनके अभिभावक भी परेशान चल रहे है ।
मिली जानकारी के मुताबिक यहां बडे बडे कारोबारियो के बच्चे नशेडी बनते जा रहे है ।आए दिन पुलिस नशे का कारोबार करने वालो को पकड रही है लेकिन इसके बावजूद भी यहां के युवाओ को नशे की चपेट से नही बचाया जा सका है ।
पुलिस थाना बद्दी के तहत गत दिवस भी एक महिला के पास से 928 ग्राम गांजा बरामद किया।मिली जानकारी के मुताबिक बद्दी पुलिस गश्त के दौरान बिलांवाली में एक निजी स्कूल के पास रात्रि में घूम रही थी।तो उससे घूमने का कारण पूछा। वह घबरा गई।उसके हाथ में थैला था जो उसने फेंक दिया।और भागने की कोशिश की।जिसे कबूंकर लिया और थैले की चेकिंग की।तो उसने 63 जिप पाउच मिले जिसमे 928 ग्राम गांजा पाया गया।पुलिस ने महिला के विरुद्ध नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की।