सोलन /अर्की 13 अप्रैल
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
सोलन जिले की बाडी धार के चौरटू में श्री नैना देवी जी के मन्दिर में श्री मद्भागवत कथा का तीसरा दिवस श्री कृष्ण की बाल कथा के साथ सम्प ूर्ण हुआ ।
मिली जानकारी के मुताबिक सोलन जिले के अर्की जनपद की बाडी घार कें चौंरटू मे श्री माता नयना देवी जी के मन्दिर में नवरात्रो के दिनो में चल रहे श्री मद भागवत महा पुराण सप्ताह यज्ञ के अवसर पर व्यास पीठ तिलक राज शर्मा ने अपने प्रवचन में सागरादि राजाओ के जीवन प्रसंग को विस्तृत रूप से वर्णीत करते हुए जन समूह को यह शिक्षा देने का प्रयास किया कि सता हाथ में होते हुए किस प्रकार से राजाओ ने भगवान के प्रति लोगो को जोडने का काम किया ।
आज कथा वाचन में व्यास ने ऋषिभागीरथी द्वारा धरती पर मां गंगा के अवतार का वर्णन किया । उन्होने मां गंगा के आगमन से जो अध्यात्मिक व संसारिक लाभ मिले उनका भी वर्णन किया ।
इस अवसर पर व्यास पीठ तिलक राज शर्मा ने श्री कृष्ण जन्म उत्सव का मंचन भी किया और लोगो को अपने प्रवचनो से भाव विभोर कर दिया । श्री कृष्ण जन्म उत्सव के अवसर में भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप के दर्शन किए तथा खूब नाच गा कर जन्म उत्सव मनाया।
इस अवसर पर व्यास पीठ से श्रद्धेय तिलक राज शर्मा ने सभी भक्तों को बधाइयां दी और सत्संग में जुडे रहने की सलाह भी दी । लोगो ने इस अवसर पर प्रसाद ग्रहण करने के बाद प्रस्थान किया ।