/नालागढ़ उपमंडल के कुछ हिस्सों में रहेगी 23 और 25 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति बाधित ।

नालागढ़ उपमंडल के कुछ हिस्सों में रहेगी 23 और 25 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति बाधित ।

नालागढ़ 22 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड नालागढ़ से प्राप्त सूचना के अनुसार 23 अप्रैल, 2024 को विद्युत उपकेन्द्र की मुरम्मत के दृष्टिगत नण्ड उपमण्डल के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल नण्ड के सहायक अभियंता रणजीत सिंह ने दी।

रणजीत सिंह ने कहा कि 23 अप्रैल, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक बोहरी, अम्ब दा हार, पुनेहली, गुज्जर हट्टी, कुनप्लेट, बणी, जुखाड़ी, साई, चरोग, कासला, ओखू, पंजेहली, चम्बा, डुगीपलेट, बाहा एवं इनके साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसी प्रकार 25 अप्रैल, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से सायं 05.00 तक मुख्य क्षेत्र गजेड, डोली, डोलरु, लूणस, बालम, खरपाना, सौर, पुलाहड़, कुसरी, रजवाह, टकेड, पडेच एवं इनके साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने प्रभावित स्थानों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।