/नालागढ़ चुनाव क्षेत्र के स्वीप कार्यक्रम आयोजित।

नालागढ़ चुनाव क्षेत्र के स्वीप कार्यक्रम आयोजित।

नालागढ़ (रामशहर) 22 अप्रैल ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

नालागढ़ चुनाव क्षेत्र के स्वीप नोडल प्रभारी डॉ. नरेश कुमार और उनके टीम के सदस्य देवेश शर्मा ने आज लोगों को जागरूक करने के लिए सुव्यवस्थित निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया ।

ग्राम पंचायत बहेड़ी और ग्राम पंचायत धरमाणा के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव जो 1 जून 2024 को होने जा रहा है उसमें सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और शत प्रतिशत मतदान करें।

इसके लिए उन्होंने मतदान करने के लिए शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति के मतदान की अहमियत है। वोट का अधिकार लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।
मतदाता ही अन्तिम निर्णायक होता है।

भारतीय चुनाव आयोग की प्रतिबद्धता के अनुसार ” कोई भी मतदाता मतदान करने से न छूटे “।

ग्राम पंचायतों में इस नारे पर भी जोर दिया गया कि शिकायत करना बंद करें, वोट करें वोट करें ।

उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए यह जरूरी है कि हम अपने मत का सही उपयोग करें और सही प्रतिनिधि को चुने।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत बहेड़ी के प्रधान किशन चंद,उप प्रधान चुन्नी लाल, सचिव सुरेंद्र पाल, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, यशोदा देवी, बिमला देवी, श्याम लाल, एवं सेवानिवृत्ति कमल देव, राम आसरा, शिव लाल ,बीएलओ शांता देवी, आशा वर्कर अनुराधा एवं किरण,समाज सेवक राम राज सहित लगभग 25 लोग उपस्थित रहे।

वहीं ग्राम पंचायत धरमाणा के उपप्रधान देवी सिंह, सचिव सुरेंद्र पाल, बीएलओ भागवती,कमला देवी, आशा वर्कर सावित्री देवी, आंगनवाड़ी प्रोमिला देवी जेबीटी अध्यापक जिया लाल सहित 20 लोगों उपस्थित रहे।