/कंपनी के कामगारों को मतदान के प्रति किया जागरूक

कंपनी के कामगारों को मतदान के प्रति किया जागरूक

नए वोटर बनाने के लिए भी उठाए कदम।

नालागढ़ 28 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/गुरजीत सिंह

नालागढ़ उपमंडल के अधीनस्त दून विधानसभा 52 में तैनात स्वीप टीम ने ग्लेनमार्क फार्मा कंपनी किशनपुरा में कर्मचारियों एवं कामगारों को मत बनाने हेतु व मत डालने हेतु प्रेरित किया गया।

यह जानकारी देते हुए टीम के नोडल अधिकारी अदित कंसल ने बताया की हमारी टीम बीबीएन क्षेत्र के विभिन्न कंपनियों एवं सरकारी संस्थाओं में नये व पुराने मतदाताओं को लोकतन्त्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये प्रेरित करने जा रही है पुनीत शर्मा एच आर एवं विवेक शर्मा एच आर को कम्पनी का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया, जो कि स्वीप टीम से संपर्क बनाएं रखेंगे।

टीम के सदस्य मुख्य अध्यापक रामस्वरूप,खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानचंद, खंड शिक्षा अधिकारी हाकिम सिंह , मुख्य अध्यापक मदनलाल ने युवाओं को वोटर हेल्प लाइन की जानकारी दी।

मौके पर ही बीएलओ मीना कुमारी से कंपनी प्रबंधन की नए वोट बनाने हेतु भी बात कराई गई।