शिमला 29 अप्रैल
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिमला जिला के जुब्बल उपमण्डल के तहत सनेल मंे भू-स्खलन के कारण दो व्यक्तियों की मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि हादसे में मृतक व्यक्तियों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। हादसे की सूचना प्राप्त होते ही प्रशासनिक अधिकारी तुरन्त मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य आरम्भ किए।
भू-स्खलन के कारण बाधित हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है।
रोहित ठाकुर ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।