हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री तथा मंदिर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करनें के पश्चात मां की मां काली के मंदिर में अपने समर्थकों सहित आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रार्थना की।
मिली जानकारी के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह ने आज एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की मंडी संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा प्रयत्नशील रहेऔर यहां से चुनाव जीतने के बाद इस क्षेत्र के विकास के लिए अलग प्राथमिकताएं रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि आज माँ भीमाकाली और प्रभु श्री राम के आशीर्वाद के साथ नामांकन भरने के बाद अपने परिवार का आशीर्वाद , प्यार और अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे लोगों का तहदिल से आभार व्यक्त किया।