/बाल्द पुल उद्घाटन को लेकर पत्रकारों व उद्योगपतियों पर बरसे पार्षद कुलदीप सिंह।

बाल्द पुल उद्घाटन को लेकर पत्रकारों व उद्योगपतियों पर बरसे पार्षद कुलदीप सिंह।

सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया गया बाल्द पुल के उद्घाटन का ड्रामा – कुलदीप

नालागढ़ (बद्दी ) 22 मई,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /ओम शर्मा

औधौगिक नगरी बद्दी के कुछ पत्रकारों, स्वंयम्भू उद्योग संगठनों व उद्योपतियों द्वारा बीते दिनों नए बाल्द पुल के उद्घाटन के कार्यक्रम को परिषद कुलदीप सिंह ने सस्ती वाहवाही लूटने की कोशिश बताया है।

नगर परिषद बद्दी के मनोनीत पार्षद, दुर्गा माता मंदिर समिति के अध्यक्ष व युवा कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बाल्द पुल के किये गए उद्घाटन की कड़ी निंदा की।

कुलदीप सिंह ने कहा के मैं उन सब लोगों से पूछना चाहता हूं के पुल के निर्माण में उनका क्या योगदान है। क्या उन्होंने एक बोरी सीमेंट वहां लगाई या उन्होंने वहां कोई श्रमदान दिया। उल्टा इन कुछ मीडिया वालों व स्वंयम्भू उद्योग संगठनों की वजह से बार बार वहां पुल के काम में अड़ंगा अड़ाने की वजह से जो पुल मार्च में बनकर पूरा होना था वह अभी भी पूरा नहीं हुआ जिसके उद्धघाटन का ड्रामा किया गया।

उन्होंने कहा कि अभी भी पुल में कई कमियां हैं जो हादसे का कारण बन सकती हैं।

पार्षद कुलदीप सिंह ने कहा के इस पुल के निर्माण का काम धीमा चल रहा था जिसके बाद दून विधायक राम कुमार चौधरी ने एनएचआईए अथॉरिटी व पटेल इंफ्रा के साथ मीटिंग कर निर्माण में आ रही दिक्कतों को हल किया।

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हस्तक्षेप के बाद ही इस पुल को बरसात से पहले शुरू किया जाना संभव हो पाया,लेकिन कुछ पत्रकार, स्वंयम्भू उद्योग संगठनों के पदाधिकारी व उद्योपतियों द्वारा पुल के उद्घाटन का ड्रामा कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की नाकाम कोशिश कि गई। उन्होंने कहा कि जनता भलीभांति जानती है के इन लोगों का समाज में क्या रुतबा है और यह कैसी कैसी हरकतें करते है ,लोग अच्छी तरह से जानते हैं।

कुलदीप सिंह ने कहा के जल्द ही वह इन लोगों की कारगुजारियों का भी खुलासा करेंगे के कैसे इन्होंने कुछ उद्योगों व उद्योग संगठनों से समाज सेवा के नाम पर लूट की। कुलदीप सिंह ने कहा के जनता बहुत समझदार है और लोग अच्छे से जानते हैं के कौन कितना बड़ा समाजसेवी है।