नालागढ़ 22 मई,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
औद्योगिक नगरी बीबीएन में बाहरी राज्यों से आकर अपराधों को अंजाम देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना मानपुरा के अंतर्गत गत दिवस किशनपुरा में सब्जी मण्डी के पास पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति रितेश कुमार पुत्र श्री विलेश्वर पासवान निवासी माँच ताराड़ी डाकघर मदनपुर तहसील उगंगा जिला औरंगावाट विहार के कब्जे से तालाशी के दौरान पर्ची दड़ा सहा व 870 रुपए की नकदी बरामद की ।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपी राहगीरों को जुआ खेलने के लिए उकसा रहा था जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाऐ मानपुरा में U/S 13A-3-67 G. ACT अभियोग पंजीकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आगामी कार्यवाही जारी है।