/चुराह विधानसभा क्षेत्र के 216 पात्र मतदाता करेंगे घर पर ही मतदान,

चुराह विधानसभा क्षेत्र के 216 पात्र मतदाता करेंगे घर पर ही मतदान,

अभियान के तहत 21 व 22 मई को 128 लोगों ने किया घर पर मतदान

चंबा 22 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम चुराह शशि पाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र चुराह में 21 व 22 मई को चुराह विधानसभा क्षेत्र में कुल 128 मतदाताओं ने अपने घर पर ही मतदान सुविधा का लाभ उठाया है। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 102 मतदाताओं और 26 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग घर पर ही किया है।


उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार पात्र मतदाताओं के घर पहुंच कर उक्त मतदाताओं का मतदान करवाया जा रहा है जिसके लिए 08 टीमें गठित कि गई हैं जिसमें मतदान अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, तथा विडियोग्राफर सम्मिलित हैं।


उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत क्षेत्र में 216 मतदाताओं ने घर से वोट डालने के लिए आवेदन किया है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में 64 दिव्यांगजन मतदाताओं ने भी घर से मतदान हेतू आवेदन किया है। जिसमें 40 मतदाता पात्र पाए गए हैं।