नालागढ़ 24 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
लोकसभा चुनाव-2024 के सुचारू संचालन व मतदान प्रक्रिया को सुलभ बनाने के दृष्टिगत 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान कर्मियों की दूसरी रिहर्सल आज राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में सम्पन्न हुई।
पूर्वाभ्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने की।
दिव्यांशु सिंगल ने इस अवसर पर उपस्थित सभी मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) के सुचारू संचालन की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने उपस्थित मतदान कर्मियों को रिहर्सल के दौरान सिखाई गई प्रक्रिया को ठीक से समझने के लिए प्रोत्साहित किया।
मास्टर ट्रेनर कश्मीरी लाल ठाकुर ने मतदान कर्मियों को ई.वी.एम. के संचालन की जानकारी दी तथा मतदान कर्मियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी किया।
51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की दूसरे चरण की रिहर्सल में 582 मतदान कर्मियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर तहसीलदार नालागढ़ निशा आजाद, नायब तहसीलदार नालागढ़ इंद्रदेव शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपीचंद डोगरा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।