/सोलन जिले के अर्की उपमण्डल में भी वनो की आग ने बरपाया कहर ।

सोलन जिले के अर्की उपमण्डल में भी वनो की आग ने बरपाया कहर ।

धुन्दन के जंगलो की आग ने धारठ मुकनाटा के लोगो की सम्पति को भी किया नष्ट ।
इस भंयकर आग से अपने घरो को बचाने में ग्रामिणो को करनी पडी भारी मश्कत ।


सोलन (अर्की ) 29 मई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

सोलन जिले के अर्की उपमण्डल के तहत आने वाले कई जंगलो की आग ने जहां करोडो रूपयो की सम्पति को नष्ट कर दिया वही वन्य जीव जन्तुओ की जीवन लीला भी नष्ट हो गई । जंगल की आग से पर्यावरण में जो प्रभाव पडा है उस का अन्दाजा इन आग लगाने वालो को नही है । आने वाले दिनो पृथ्वी पर बढते तापमान को बढाने में इन जंगलो की आग कितना सहयोग करती है इस का अन्दाजा इन लोगो को नही है ।

हिमाचल वन विभाग भी वनो की सुरक्षा का जिम्मा अपने पास लेने के बावजूद भी इस दिशा में जनसहयोग न ले कर कानून के तहत कार्यवाही तक सीमित होने से जन भागीदारी भी कम होने लगी है । घासनियो व वनो में वन्य जीवो के रहने के स्थान नष्ट हो गए । पक्षियो को घोषले उनके चुजो व अण्डो के साथ आग की भेट चढ रहे है । वनो में आग लगाने वाले या इस ओर लापरवाही बरतने वाले लोगो के कारण तितलियो से ले कर पशु पक्षियो की कई प्रजातियों को भारी नुंकसान हो रहा है ।

गत दिवस अर्की उपमण्डल के धुन्दन के जंगलो में लगी आग के कारण साथ लगते कई गांवो के किसानो की सम्पति को भारी नुकसान होने का समाचार मिला है । मिली जानकारी के मुताबिक इस जंगल के उपर सरयांज पंचायत के धारठ मुकनाटा गांव के निवासियो की लाखो रूपए का घासनियां बालन व धास के साथ राख हो गई ।

पशुपालन में लगे लोगो के लिए यह क्षति अपूर्णिय है । मुकनाटा गांव को इस भंयकर आग से बचाने के लिए गत दिवस पूरा गांव लगा रहा और अपने घरो को बचा पाया । लोगो ने बताया कि यह आग भरी दुपहरी में फैली जिस ने पूरे गांवो की घासनियो को तो राख किया ही साथ में लगते रिहायशी इलाको को बचाने के लिए लोगो को जान जोखिम में डालनी पडी ।


इस बारे में जब हिम नयन न्यूज ने जब धुन्दन बीट में लगे फारेस्ट गार्ड सुरेन्द्र कुमार से बात की तो उन्होने प्राईवेट धासनियो में फैली आग को नियन्त्रित करने व वन विभाग की ओर से किसी तरह की आर्थिक मदद तथा नुकसान के आंकलन करने की कोई व्यवस्था न होने की बात कही ।

इस बारे में लोगो ने अग्नि श्मन विभाग अर्की से सम्पर्क किया तो उन्होने शिकायत दर्ज करते हुंए इस बात की असमर्थता जताई कि वह आग बुझााने में कोई मद्द नही कर सकते क्योकि अभी अर्की उपमण्डल में बहुत जगह आगजनी की घटनाए हुई है और अर्की में दो टैण्डर ही उपलब्ध है जो कि पहले ही अन्य स्थानो में आग पर काबू पाने के लिए गए हुए है ।

मुकनाटा के हरिराम, नन्दलाल वर्मा सहित लोगो ने बताया कि इस आग ने मुकनाटा में बहुत लोगो की धासनियां जल कर राख हो गई लोगो का बालन तथा सम्पति सुरक्षा के लिए लगाई गई बाड तक इस आग ने नष्ट करदी। लोगो ने अपने घरो को तो बचा लिया लेकिन इन घासनियो व सम्पदा को नही बचा पाए जिस से इस गांव में लाखो रूपए का नुकसान हुआ है ।

मिली जानकारी के मुताबिक इस बारे में ग्रामिणो ने अपराधियो के विरूघ्द कार्यवाही करने के लिए पुलिस विभाग से भी गुहार लगाई है । समाजसेवी संस्थाओ ने भी लोगो सेे आग्रह किया है कि वह वनो को आग से बचाने में सहयोग करे । आग से वन्य जीवो को हुई क्षति की पूर्ति वन विभाग तो क्या कोई भी ताकत इस नुकसान की भरपाई नही कर सकती है और आने वाले समय में मानव जीवन के लिए खतरा पैदा होता ही जा रहा है ।


लोगो ने मांग की है कि वनो में आग लगाने वालो की विरूघ्द कडी से कडी कार्यवाही की जाए ।