चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के साथ हुई घटना निंदनीय – अभाविप
नालागढ़ 7 जून,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ गुरजीत सिंह
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की प्रदेश सह मंत्री नैंसी अटल ने बयान जारी करते हुए कहा कि पिछले दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हिमाचल की बेटी के साथ हुई घटना निंदनीय है जिसकी विद्यार्थी परिषद कड़ी आलोचना करती है।
नैंसी अटल ने कहा पिछले दिन हिमाचल की बेटी कंगना रनौत जिसने फिल्म जगत में और राजनीति के क्षेत्र में अपने छोटे से प्रदेश का नाम देश विदेश में रोशन किया है।
हाल ही में वह संसदीय क्षेत्र मंडी से संसद के रूप में भी निर्वाचित हुई है। हिमाचल प्रदेश से दिल्ली जाते समय चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएफ की वर्दी में तैनात महिला जवान द्वारा कंगना रनौत पर हमला करना अपने आप में बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह सुरक्षा व्यवस्था पर खड़ा करता है कि जिन सुरक्षा कर्मियों को आम जनता की सुरक्षा के लिए लगाया गया है वही सुरक्षाकर्मी जनता की सुरक्षा का खतरा बन रहे हैं।
सीआईएसएफ की वर्दी में तैनात होकर इस तरह की घटना को अंजाम देना अपने आप में शर्मनाक घटना है।
इस तरह की घटना से ही हमने देश की महिला नेता इंदिरा गांधी को भी खोया था। पंजाब में ही इस तरह की घटनाओं का बार-बार होना पंजाब सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
साथ ही वो सीआईएसएफ के जवान जो देश की रक्षा के लिए अपनी जान तक की आहुतियां दे देते हैं और जिन सुरक्षा कर्मियों को आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है उन्हीं सुरक्षा कर्मियों से सुरक्षा का खतरा आम जनता को होना पूरे देश के लिए चिंता का विषय है।
नैंसी अटल ने कहा विद्यार्थी परिषद इस तरह की सोच रखने और इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है,ताकि इस तरह की घटना दोबारा आम जनता और किसी भी व्यक्ति के साथ ना हो।