शिमला 07 जून,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार देर शाम यहां अभिज्ञा द बैंड के बैनर तले अंशुल कपूर द्वारा गाया गया गीत ‘श्रीखंड महादेवा’ जारी किया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण की दिशा में अभिज्ञा द बैंड के प्रयासों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि यह बैंड हिमाचल प्रदेश के लोक संगीत को दुनिया भर में बढ़ावा देने के लिए अपने प्रयास जारी रखेगा।
इस अवसर पर बैंड के प्रतिनिधि गौरव शर्मा, गौरव कनौजिया, रोहित राज और कैनेडी शॉ भी उपस्थित थे।