/फौजी मोटर गैरेज ने श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष पर लगाई ठंडे-मीठे जल की छवील

फौजी मोटर गैरेज ने श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष पर लगाई ठंडे-मीठे जल की छवील

नालागढ़ 10 जून,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/
गुरजीत सिंह

उपमंडल नालागढ़ के चौंकीवाल स्थित फौजी मोटर गैरेज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष में ठंडे मीठे जल की छवील और चने का प्रशाद बांटा गया। तपती गर्मी में बाहर से आने जाने वाले यात्रियों राहगीरों एवं स्थानीय लोगों के लिए फौजी मोटर गैरेज ने शीतल ठंडे मीठे जल की छबील लगाकर लोगों की प्यास बुझाई।
फौजी मोटर गैरेज के दुकानदार गुरदेव सिंह ने बताया कि श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष पर ठंडे मीठे जल की यह छबील हर साल लगाई जाती है जिसमें सभी लोग इस छवील का प्रसाद ग्रहण करते हैं और लोगों को प्रचंड गर्मी से काफी राहत मिलती है।
इस मौके पर गुरदेव सिंह, अमरजीत सिंह, गोल्डी वीर जी, अमृतपाल सिंह, सागर, बलदेव सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।