/औधोगिक नगरी में एक स्कूटी सवार युवक के कब्जे से 1.34 ग्राम हैरोईन बरामद ।

औधोगिक नगरी में एक स्कूटी सवार युवक के कब्जे से 1.34 ग्राम हैरोईन बरामद ।

नालागढ़ 10 जून,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन में गत दिवस पुलिस ने एक स्कूटी सवार के कब्जे से 1.23 ग्राम हैरोईन बरामद करने का दावा किया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस बीबीएन पुलिस की एक टीम बद्दी में चैकिंग कर रही थी कि एक स्कूटी एच पी 22 डी 5990 को रोक कर जब स्कूटी सवार को स्कूटी के कागजात दिखाने को कहा गया तो आनाकानी करने लगा जिस पर पुलिस टीम ने स्कूटी की तलाशी ली और आरोपी के कब्जे से मौके पर 1.23 ग्राम हैरोईन बरामद की ।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान संदीप सिह पुत्र केहर सिंह निवासी निचली भुड्ड तहसील बद्दी जिला सोलन के रूप में की गई है ।

उन्होने बताया कि आरोपी के विरूघ्द मादक द्रव्य एवम् मन प्रभावी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और इस मामले की छानबीन की जा रही है ।