नालागढ़ 15 जून
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ़ के डाणा गांव में रहने वाले बिहारी मूल के एक कबाड़ व्यापारी का शव उसके कमरे के नजदीक टीवीएस फैक्ट्री से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे मिलने से सनसनी फ़ैल गई ।
मिली जानकारी के मुताबिक कबाड़ का काम करने वाले बिहार के कबाड़ कारोबारी रमण कुमार देर रात 10:00 बजे तक अपने कमरे में परिवार जनों के साथ मौजूद था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय रमन कुमार की रूप में की गई है जो बिहार से आकर यहां कबाड़ का कारोबार कर रहा था
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की सड़क के किनारे नाली की ओर एक शव पडा है। मृतक के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर ही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की शिनाख्त नजदीक ही रहने वाले बिहारी मूल के कबाड़ कारोबारी लगभग 45 वर्षीय रमन कुमार के रूप में की गई पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुट गई है।