मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
शिमला 16 जून,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो / रजनीश ठाकुर
पुलिस थाना चुवाड़ी के अंतर्गत पुलिस चौकी सिंहुता के मु० आ० दलीप सिह की अगुवाई में पुलिस दल द्वारा नशे के खिलाफ चलाएं अभियान के अंतर्गत सुबह करीब 10 बजे पात्तका में नाकाबंदी की गई थी जहां आने-जाने वाली गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान एचपी 48 B 4814 गाड़ी की गहनता से जांच की गई तो उनके कब्जे से कुल 15 पेटी देसी शराब ऊना नम्बर वन बरामद कि गई । पुलिस दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों कार सवार युवकों को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस चौंकी प्रभारी गुरुबख्श सिंह ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुर कर दी है।
तो वही दोनों नशा तस्करों की पहचान पारस पुत्र अमर चंद निवासी मोहल्ला पकाटाला तहसील एवं जिला चम्बा व राकेश शर्मा पुत्र मधुसूदन अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। इससे पहले भी सिहुन्ता चौंकी के मु० आ० दलीप सिंह ने नशा तस्करों पर नकेल कसी है तथा चिट्टा (हिरोइन) व शराब माफिया के खिलाफ कई मामले दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई है।
इस सारे मामले की पुष्टि थाना प्रभारी चुवाड़ी रमन चौधरी द्वारा की गई है।