/उप चुनाव के लिए सामान्य पर्यवेक्षक नालागढ़ पहुंचे

उप चुनाव के लिए सामान्य पर्यवेक्षक नालागढ़ पहुंचे


नालागढ 21 जून ,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

      निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनावों के संचालनार्थ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. वेद पति मिश्र, (भा.प्र.से.) 20 जून, 2024 को 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पहुंॅच गए है और हिमाचल प्रदेश, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, नालागढ़ में ठहरे हैं।

       उन्होंने बताया कि निर्वाचन से सम्बन्धित किसी प्रकार की शिकायत हेतु उनके दूरभाष नम्बर 01795-297662 पर सायं 04ः00 बजे से 05ः00 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है अथवा अवस्थान स्थल पर मिलकर अपनी शिकायत व्यक्त कर सकते हैं।