/कुनिहार पुलिस को चोरी के मामले में मिली बड़ी सफलता,

कुनिहार पुलिस को चोरी के मामले में मिली बड़ी सफलता,

चोरी किए गए सामान के साथ पांच बाल अपराधियो को लिया हिरासत में,


सोलन (अर्की ) 22 जून,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा


व्यापारिक क्षेत्र कुनिहार में भी चोरियो व अपराधो की घटनाए बढने लगी है । नशे के बढत प्रचलन के चलते बाल अपराधी चोरियो को अन्जाम देने लगे है ।

मिली जानकारी के मुंताबिकगत दिनो अजय कंवर निवासी गाव हरडी तह० अर्की जिला सोलन ने पुलिस थाना कुनिहार में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि बीते वर्ष भारी बरसात के कारण इसने अपने भवन की मुरम्मत का कार्य बन्द किया हुआ था परन्तु यह उक्त भवन की सम्पति को नियमित तौर पर चैक करता रहता था।

एक दिन शाम के समय उक्त भवन का निरीक्षण किया तो भवन की खिड़की की जाली उखाड़ी गई थी तथा भवन के अन्दर से बहुत सारा सामान गायब पाया गया । जब इसने सामान को चैक किया तो वहां से नलके, पाईपें, शौचालय से सम्बन्धित सामान, बिजली का सामान गायब पाया गया जिसे किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करना पाया गया , जिस पर पुलिस थाना कुनिहार में चोरी की धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

उक्त अभियोग के अन्वेषण के दौरान थाना कुनिहार की पुलिस टीम द्वारा मामले में पांच बाल अपराधी अन्वेषण में शामिल करके पुछताछ की गई तथा चोरीशुद्धा सामान बरामद किया गया ।

जांच के दौरान पाया कि पकड़े गये उक्त बाल में से एक बाल अपराध पहले भी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है जिसके विरुध न्यु शिमला पुलिस थाना में बलात्कार/पोक्सो अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत है । मामले की जांच जारी है ।

होटल मालिक अजय कंवर ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया,कि इस चोरी में सभी अभियुक्त 14 साल से नीचे है।इनमें दो डांगरी अर्की,दो नेरवा व एक रोहड़ू का है,जिन्होंने होटल से नलके,बिजली का सामान सहित काफी सामान पर हाथ साफ किया था व कुनिहार मार्किट में ही किसी कबाड़ी को बेचा था।

उन्होंने कुनिहार पुलिस थाना के कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा,कि पुलिस द्वारा बहुत ही थोड़े समय मे इन बाल चोरों तक पहुंच कर मामले को सुलझाया है।