/नालागढ के राजनीतिक समीकरण बिगाड सकता है भाजपा छोड आजाद रूप से खडे हरप्रीत सिंह सैनी

नालागढ के राजनीतिक समीकरण बिगाड सकता है भाजपा छोड आजाद रूप से खडे हरप्रीत सिंह सैनी


नालागढ 23 जून,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

नालागढ विधान सभा के मतदाताओ का रूझान समझने में यहां के विशेज्ञयो को हमेशा धोखा ही खाना पडा है । प्रदेश में किस की सरकार है कौन नेता क्षेत्र के विकास के लिए सही रहेगा या नही इस बात की चिन्ता नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र का मतदाता कम ही करता रहा है और नालागढ से विधान सभा के लिए यहां के मतदाताओ ने अपने ढंग से ही निर्णय लिए है ।


नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से विकास के लिए हरिनारायण सिंह सैनी का नाम प्रमुखता से लिया जाता रहा है लेकिन लोगो ने इस परिवार को आज तक बहुमत नही दिया और उनके जाने के बाद इस परिवार को किसी न किसी अन्य नेता के साथ ही चलने के लिए मजबूर होना पडा । एक आध बार इस परिवार ने स्वर्गीय हरिनारायण सिंह सैनी के कामो को याद दिलवा कर अपने लिए समर्थन मांगा भी लेकिन इस से पहले हालात कुछ उनके पक्ष में नही रहे ।


नालागढ विधान सभा में के एल ठाकुर द्वारा विधायक पद से इस्तीफा दे कर पुनः इस क्षेत्र को चुनाव के लिए धकेल दिया है जिसे यहां के समीकरण बदलते नजर आ रहे है और इन्ही बदलते समीकरणो के चलते यहां से आजाद उम्मीदवार के रूप में खडे सरदार हरप्रीत सिंह सैनी जो हरिनारायण सिंह सैनी के परिवार से है भाजपा में अपनी उम्मीदवारी जताने के पश्चात टिकट के एल ठाकुर को मिलने के पश्चात भाजपा से बाहर हो कर इस चुनाव मैदान में कूद गए है ।

हरप्रीत सिंह सैनी पिछले लम्बे समय से भाजपा में कार्यकरते रहे लेकिन पार्टी ने उन्हे आज तक तहरीज नही दी जिस से वह बागी हो कर चुनाव में आजाद उम्मीदवार के रूप में कूदे है ।

उप चुनाव के लिए कारण बने आजाद उम्मीदवार के रूप में जीते के एल ठाकुर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड रहे है । कांग्रेस से भाजपा में आए पूराने सिपाही लखविन्दर सिंह राणा भी टिकट के लिए प्रयास करने के पश्चात अब खाली हाथ बैठे है ।

नालागढ से कांग्रेस के प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह दूसरी बार नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से अपनी किस्मत अजमा रहे है पार्टी ने उन्हे दुबारा टिकट दिया है । विकास के प्रति अपनी अलग सोच रखने वाले बावा हरदीप सिंह को बाहरी व्यक्ति बताया जा रहा है ।

इन सभी कारणो का लाभ स्व हरिनारायण सिंह सैनी के परिवार को मिलना स्वभाविक है । आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरने वाले हरप्रीत सिंह सैनी क्षेत्र में मतदाताओ से सम्पर्क साधने में लगे है और नालागढ के वर्तमान राजनैतिक समीकरण इन को विजयी बना दे इस बात से भी इन्कार नही किया जा सकता है ।

परिवार के अलावा जन सम्पर्क और लोगो के दिलो में अपने लिए जगह बनाने, विकासात्मक नजरिया तथा सामाजिक सम्पर्क को किस हद तक भुनाने में कामयाब रहते है यह अभी देखना बाकि है , लेकिन नालागढ की राजनीति में कोई फेरबदल कर सकता है तो वह है हरप्रीत सिंेह सैनी ।

हालात भी है हवा भी है और प्रयास भी है जिस से यह शेयर उन पर माफिक बैठता है ।

” सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ,देखना है ज़ोर कितना बाजू ए कातिल में है “