/14 जुलाई से जो गांव (कुल्लू) में रामशहर श्रीखंड लंगर सेवा समिति लगाएगी लंगर ।

14 जुलाई से जो गांव (कुल्लू) में रामशहर श्रीखंड लंगर सेवा समिति लगाएगी लंगर ।

नालागढ़( रामशहर) 12 जुलाई,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /तरूण गुप्ता

जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर से आज शुक्रवार को बाद दोपहर करीब 12:30 बजे श्रीखंड लंगर सेवा समिति रामशहर से दर्जनों सदस्यो का जत्था रवाना हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक श्रीखड़ लंगर सेवा समिति के अध्यक्ष बाबा पूर्ण चंद के अलावा रमन कुमार ,जतिन, विजय कुमार सहित कई अन्य सदस्य गण मौजूद रहे ।लंगर सेवा समिति के सदस्य रमन कुमार ने हिम नयन न्यूज़ को बताया कि 14 जुलाई से जो गांव /कुल्लू/ में रामशहर श्रीखंड लंगर सेवा समिति द्वारा भंडारे का संचालन शुरू कर दिया जाएगा और यह लंगर 27 जुलाई तक जारी रहेगा। भंडारे के पुख्ता इंतजाम सेवा समिति द्वारा कर लिए गए हैं और यह भंडारा दिन-रात 24 घटे श्रद्धालुओं की सेवा में चलाया जाएगा

उन्होंने हिम नयन न्यूज़ को बताया कि 15 जुलाई से गांव मे शिव पुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन भी इस स्थल पर लंगर सेवा समिति द्वारा किया जा रहा ।

उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों से भंडारा नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है।

भंडारे के लिए सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि भंडारे के लिए ट्रक एवं पिकअप के माध्यम से राशन एवं अन्य सामान आज ले जाया जा रहा है।

कथा के मुख्य वक्ता राजेश शास्त्री ने अपने मुखराविंद से भगवान भोले शंकर के प्रसंग का विस्तृत व्याख्यान एवं भजन संकीर्तन सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर करेंगे

श्रद्धालुओं के लिए ठहरने एवं भोजन के पुख्ता इंतजाम कमेटी द्वारा किए गए हैं।