/नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा विजयी।

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा विजयी।

बावा ने पार्टी की सीनियर लीडरशिप व मतदाताओं को दिया जीत का श्रेय।

नालागढ़ /रामशहर 13 जुलाई
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ तरूण गुप्ता

नालागढ़ विधानसभा के वर्तमान विधायक बाबा हरदीप सिंह ने अपनी जीत का परचम फहराने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए का इस जीत का सारा श्रेय अपनी अपनी केंद्र एवं प्रदेश की सिनियर लीडरशिप एवं हल्का के वरिष्ठ एवं सक्रिय हजारों कार्यकर्ताओं को दिया है ।

उन्होंने कहा कि इस जीत का सारा श्रेय अपने ग्राउंड लेबल के तमाम हजारों कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत एवं जनता की सेवा कर कसौटी पुरा खरा उतरने की भरपूर कोशिश एवं क्षेत्र के विकासात्मक कार्य करवा कर चुकता करूंगा ।

उन्होंने कहा की अब चुनाव खत्म हो चुके हैं अब आप हमें मिलजुल कर नालागढ़ क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों की ओर विशेष रूप से ध्यान देना होगा।

उन्होंने कहा उप चुनाव के दौरान भाजपा के नेताओं पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा की यूपी चुनाव के दौरान भाजपा की लीडरशिप ने मेरी छवि को ढूंढ करने की पूर्ण रूप से कोशिश की मगर हल्का की जनता ने इसका जवाब अपनी वोट की चोट से दिया है। क्षेत्र की जनता सब कुछ जानती है ,की क्षेत्र में कौन विकास करवा सकता है और कौन नहीं ।मैंने ना कुछ होते हुए भी हल्का का विकास किया अब तो लोगों ने मुझे चुनकर विधानसभा में भेजा है अब मैं अपने नालागढ़ हल्का की जनता की सेवा करने में कोई कसर बाकी नहीं रखूंगा क्षेत्र की प्रबुद्ध जीवी जनता ने अपना फतवा मतदान के साथ भाजपा का चेहरा को नकाब कर दिया है ।

उन्होंने विशेष तौर पर विजय होने के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष रानी प्रतिभा सिंह का तहदिल से उपचुनाव में अपना बहुमूल्य समय देने के लिए क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार जताया है।