/दीपक स्पिनिंग मिल मालिकों व मजदूरों में तनातनी।

दीपक स्पिनिंग मिल मालिकों व मजदूरों में तनातनी।


पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए भारतीय न्याय संहिता के तहत किया मामला दर्ज।

नालागढ़ ( बद्दी) 14 जुलाई,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो /वर्मा

औद्योगिक नगरी बद्दी में मजदूरों व मालिकों के बीच होने वाले संघर्षों को कम करने के लिए यहां की पुलिस ने कार्यवाही करना शुरू कर दी है। इस तरह का ताजा मामला औद्योगिक नगरी बद्दी की दीपक स्पिनिंग मिल के मजदूरों व मालिकों के बीच देखने को आया है।

औद्योगिक क्षेत्र बी बी एन के उधौग दीपक स्पिनिंग मिल्स, बद्दी के श्रमिकों के आंदोलन को देखते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा शांति बनाए रखने के लिए मामला दर्ज कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने श्रमिकों के आन्दोलित होने के संबंध में एफआईआर संख्या 167/24 धारा 191(2), 115(2), 352 बीएनएस के तहत पीएस बद्दी में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जिला बद्दी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है और फोर्स को लगातार स्थल पर उपस्थित रखा गया है। जिस से किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दिया जा सके।

प्रवक्ता ने बताया कि मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि स्थिति को मानवीय दृष्टिकोण से संभाला जा सके।

मामले की जांच चल रही है और उन्नत फेस रिकग्निशन ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है।

पुलिस ने हड़ताल करने वाले मजदूर तथा जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। हमारी प्राथमिकता है कि स्थिति को जल्द से जल्द और शांतिपूर्ण ढंग से हल किया जाए।