अंधेरे का फायदा उठाकर कर रहे थे सरकारी भूमि पर अवैध खनन
पुलिस ने अवैध खनन कर रहे तीन वाहनों एक जेसीबी और दो ट्रक को किया जब्त

नालागढ 21 जुलाई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो / रजनीश ठाकुर

जिला पुलिस बद्दी के तहत नालागढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत जोघों में पुलिस द्वारा खनन माफिया पर एक बड़ी कार्रवाई की है मिली जानकारी के मुताबिक अंधेरे का फायदा उठाकर माईनिंग माफिया द्वारा एक जेसीबी मशीन और दो ट्रक लगाकर अवैध खनन किया जा रहा था जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर रेड मारकर पहले अवैध खनन का काम बंद करवाया और उसके बाद जेसीबी और दो ट्रैकों को पुलिस ने कब्जे में लेकर माइनिंग माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है ।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और पुलिस आगामी जांच में जुट गई है। उन्होने बताया कि बीबीएन में जहां.जहां पर भी अवैध खनन किया जाएगा वहां वहां पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी और किसी भी सूरत में माइनिंग माफिया को बक्शा नहीं जाएगा।