/हिमाचल से पंजाब को हो रही है वन सम्पदा की तस्करी । पुलिस ने पंजाब के युवक को धरा ।

हिमाचल से पंजाब को हो रही है वन सम्पदा की तस्करी । पुलिस ने पंजाब के युवक को धरा ।


नालागढ 21 जुलाई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल से पंजाब के लिए वन सम्पदा की तस्करी का एक मामला सामने आया है |

मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस पुलिस थाना नालागढ़ (पुलिस चौकी दभोटा) में वन खण्ड अधिकारी नालागढ की शिकायत प्राप्त हुई कि गश्त के दौरान बोदला गाँव के पास सडक के किनारे एक ओमनी वैन नम्बर HP12H 1349 खडी थी जिसमे 05 मौछे खैर के पाए गए हैं |

पुलिस टीम ने उपरोक्त मुकदमा दर्ज कर और मौका पर पहुँच कर गाडी चालक राम दयाल सपुत्र राम पाल गाँव ढेलापुर डा० भरतगढ तह० व जिला रोपड (पंजाब) को गिरफ्तार किया, अन्य तीन लोग फरार अपराधियों की तलाश व आगामी अन्वेषण अमल में लाया जा रहा है |