शिमला 1 अगस्त ,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
भाजपा के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की और हिमाचल में आई आपदा के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान हर्ष महाजन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को 50 से अधिक लोगों की सूची भी प्रदान की , यह लोग हिमाचल में आई आपदा में वर्तमान समय में लापता है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मुझे आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह हिमाचल में हुए नुकसान पर पूरी नजर बनाएं रखे है। केंद्रीय नेतृत्व द्वारा हिमाचल को हुए नुकसार पर प्रदेश को हर संभव मदद भी दी जाएगी और जो लोग इस घटने में मृत हुए है या लापता हुए है उनको परिवारजनों को जल्द राहत राशि भी प्रदान की जाएगी।
महाजन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ आपदा को लेकर चर्चा के दौरान प्रदेश में हो रहे इको चेंज और भूमि में हुए परिवर्तन के बारे में भी विस्तृत चर्चा हुई। आगामी समय में आपदा से बचाव के लिए किस प्रकार के कदम उठाने चाहिए इसके बारे में भी काफी विस्तृत बात हुई।