/सोलन जिले के बाडीधार मन्दिर में रचना गुप्ता व उनके पति द्वारा आयोजित होगा सुन्दरकांण्ड का पाठ

सोलन जिले के बाडीधार मन्दिर में रचना गुप्ता व उनके पति द्वारा आयोजित होगा सुन्दरकांण्ड का पाठ

सोलन (अर्की ) 1 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

सोलन जिले के बाडी धार मन्दिर प्रांगण में आगामी चार अगस्त को रचना गुप्ता तथा उनके पति देव द्वारा पूजा एवम् भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ।

यह जानकारी देते हुए भाजपा नेता सरयांज पंचायत के प्रधान रमेश ठाकुर ने बताया कि अर्की के निवासी बी डी गुप्ता एवमं श्रीमती कमला गुप्ता के पुत्र व पुत्र बधु प्रवीन गुप्ता एवमं रचना गुप्ता द्वारा रविवार को प्रातः 10. 30 बजे सुन्दर कांड पाठ एवम् कीर्तन तथा दोपहर 12. 30 बजे प्रसाद वितरण एवम् भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है ।


रमेश ठाकुर द्वारा अपनी ग्राम पंचायत तथा अन्य लोगो को भी इस अवसर पर बाडी धार मन्दिर परिसर में आमन्त्रित किया है ।