हिम नयन न्यूज के सम्पादक को बना रहा था अपना शिकार ।
शिमला 5 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
हिमाचल के भोले भाले लोगो को ठगने के कई किस्से आपके सामने आते रहते है लेकिन आज ठग ने हिम नयन न्यूज के सम्पादक को अपना शिकार बनाने का असफल प्रयास किया ।
ठग ने हिम नयन न्यूज के सम्पादक के लिए एक फेक मैसेज तैयार करके रात को ठहरने के लिए रूम की आवश्यकता बताते हुए उसकी पैमेंट के फेक स्क्रीन सॅाट तैयार करके गुगल पे पर शेयर करके र्फाड करने का प्रयास किया ।
ठग जिसका सम्पर्क नग्बर 9031257133 किसी संजय शर्मा के नाम पर है से सम्पादक को गुगल पे से 7000 रूपए भेजने का मैसेज दिया और उस मेसे पांच हजार रूपए वापिस करने को कहा ।
सम्पादक ने जैसे ही अपने बैंक की ट्रांजेकशन को चैक किया तो उसने ठग जिसका आधार व पैन कार्ड व ड्राईविंग लाईसैस जो कि शायद फेक होगे वाहटसेप पर शेयर करवाए थे जिस से वापिस पांच हजार रूपए भेजने में कोई शक की गुजाईश न रहे ।
लेकिन ठग ने गुगल पे के स्क्रीन सॉट गुगल पे पर भेजे जिस से पैसे वापिस करने वाले को शक न हो लेकिन सम्पादक की सजगता के चलते बैंक की स्टेटमैन्ट देख ली और किसी तरह की पैमेन्ट न आने पर वापिस जब ठग जो ट्रू कालर में संजय शर्मा के नाम से काल कर रहा था से बात की तो उसने अपने नम्बर 9031257133 पर ठगी का इस तरह का टैलेंट होने की बात करके नम्बर को ब्लॉक कर दिया ।
मजेदार बात यह है कि यह ठग इस सभी को इतनी जल्दी से कर रहा था कि वह बहुत व्यस्त व्यक्ति है और अपने स्टॉफ को किसी काम से बद्दी भेज रहा है जिनके ठहरने का इन्तजाम सम्पादक को सैाप रहा था । ज्यादा पैसे भेज ने का स्क्रीन सॉट भेज का पांच हजार वापिस गुगल पे करने को कह रहा था ।
हिम नयन न्यूज आप सभी को सावधान करता है कि इस तरह की ठगो से सावधान रहे झुठे गुगल पे के मैसेज को देख कर ही किसी के साथ धन की ट्राजेकशन न करे । हिम नयन न्यूज समाजिक संस्थाओ से भी आग्रह करता है कि इस ठग के बारे में जो लोगो के सजग कर सके करने का कष्ट करे ताकि यह ठग पुलिस के गिरफत में आ सके ।