समारोह में विधायक नीरज नैयर ने सम्मानित किए मेला आयोजन से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी व खिलाड़ी
चंबा 5 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
आयोजन से जुड़े अधिकारी तथा खेल आयोजन समिति के पदाधिकारी।
अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 के 4 जुलाई को विधिवत समापन के उपरांत 5 अगस्त को चौगान मैदान में एक संक्षिप्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय विधायक नीरज नैयर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
समारोह में नीरज नैयर ने मेले के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले प्रशासनिक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा विभिन्न खेल गतिविधियों में शामिल पदाधिकारीयों तथा खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मिंजर मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासनिक तथा अन्य विभागीय अधिकारियों ने दिन-रात कड़ी मेहनत की जिसकी बदौलत मेले का आयोजन पूरी तरह सफल रहा।
उन्होंने मेला आयोजन से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों तथा समस्त जिला वासियों को बधाई दी।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम अरुण शर्मा, एसी टू डीसी पृथ्वी पाल सिंह, के अलावा पुलिस तथा प्रशासन संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।