/ग्रोवेल कम्पनी प्रबन्धन के विरुध लापरवाही बरतने के मामले में अभियोग पंजीकृत ।

ग्रोवेल कम्पनी प्रबन्धन के विरुध लापरवाही बरतने के मामले में अभियोग पंजीकृत ।

गेट गिरने से दबे युवक की मौत का मामला ।

नालागढ 9 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

गत दिवस पुलिस थाना बरोटीवाला में सन्दीप सिह पुत्र श्री सुरेन्द्र सिह निवासी गांव व डा० रामपुर अवस्थी तह० देवरीया थाना तखुलग जिला देवरीया उ०प्र० व उम्र 33 साल की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा ग्रोवेल कम्पनी प्रबन्धन के विरुध लापरवाही बरतने के मामले में यह अभियोग पंजीकृत किया गया है |

शिकायत कर्ता के अनुसार कम्पनी प्रबन्धन द्वारा कर्मचारीयो को काम करने के दौरान सेफटी के लिए हेलमेट, दस्ताने व अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न करवाए थे जो कम्पनी में काम करते समय राकेश कुमार लोहा गेट के नीचे दब गया और राकेश कुमार के माथे व सिर पर चौटें आई, जिस कारण राकेश कुमार की मृत्यु अस्पताल को ले जाते समय हो गई है ।

पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमा u/s 125,106 B N S दर्ज करके आगामी अन्वेषण कार्यवाही अमल में लायी जा रही है |