विधायक हरदीप सिंह बावा व उनकी धर्मपत्नी परमिंदर कौर बावा विशेष तौर पर मौजूद रहे।
नालागढ़ 10 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा
उपमंडल नालागढ़ के ढांग निहली में हरियाली तीज का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया नाया गया। इस मौके पर नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा एवं उनकी धर्मपत्नी परमिंदर कौर बावा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन महिला मंडल की प्रधान चरणजीत कौर एवं उनकी टीम की तरफ से बड़े शानदार ढंग से किया गया।
इस कार्यक्रम में पंजाब के पदल से सिमरनजीत एंड पार्टी विशेष तौर पर आए। हरमन एंड पार्टी एवं महिला मंडल की महिलाओं ने पंजाबी गिद्दे की प्रस्तुति दी। इस दौरान रजत धीमान और किरण धीमान ने कपल डांस किया।
इस अवसर पर झूला उत्सव, रस्साकशी गेम, और सरप्राइज क्विज , पंजाबी गिद्दा आदि की प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर महिला मंडल की प्रधान चरणजीत कौर ने बाबुल मेरिया गुड़िया,तेरे घर रह गईया। गाना गाकर उपस्थित सभी लोगो को भावुक कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने हरियाली तीज त्यौहार की सभी को बधाई देते हुए सभी का आभार प्रकट किया इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल को 11 हजार रुपए की राशि प्रदान की और ढांग निहली महिला मंडल को विधायक निधि से एक लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जगातखाना से ढांग निहली के लिए जल्द ही पुल लगाया जाएगा।
इस दौरान परमिंदर कौर बावा एवं महिला मंडल की पूरी टीम ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली सभी महिलाओं को सम्मानित किया।
इस मौके पर महिला मंडल की प्रधान चरणजीत कौर, सचिव कुलदीप कौर, उप प्रधान हरजीत कौर, वार्ड पंच नरेंद्र कौर, बलजीत कौर, कुसुम लता, समीना अख्तर, रेनू,जसवीर ,जगदीप, मोनिका, कीर्ति, जतिंदर,परवीन, जशनप्रीत कौर, रमणीक, जुझार सिंह, मधुबाला, सुनिता आदि उपस्थित रहे।









