नालागढ़ 10 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
बद्दी पुलिस ने नालागढ़ में आज आकाश नगर कलौनी नजदीक आकाश होटल मुकाम गाँव पीर-स्थान पर शक के आधार पर खलील मोहम्मद पुत्र दीश मोहम्मद निवासी गांव डाडी कनियां तह० व थाना नालागढ जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 45 साल की तालाशी ली गई जिसके पास से 2.09 ग्राम चिट्टा / हिरोईन ब्रामद किया गया है।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि उपरोक्त अभियोग पंजीकृत थाना किया गया है और आगामी अन्वेषण जारी है ।