मार्च पास्ट प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज विजेता
सोलन (अर्की ) 13 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाड़लाघाट स्थित ईश्वरम्मा पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 14 वर्ष से कम आयुवर्ग के अप्पर ज़ोनल वर्ग तथा घनागुघाट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 14 वर्ष से कम आयुर्ग की खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
प्राइवेट स्कूल अपर जॉन अंडर 14 छात्र खेल-कूद प्रतियोगिता में 23 विद्यालयों के 305 छात्रों ने भाग लिया। घनागुघाट में आयोजित धुन्धन ज़ोन की प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के 216 छात्रों ने भाग लिया।
प्राइवेट स्कूल अपर जॉन अंडर 14 छात्र खेल-कूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रामानुजन आर. समलोह विजेता तथा एन.पी.एस. परवाणू उप-विजेता रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में एस.वी.एन. शक्तिघाट विजेता तथा वी.वी.एन. साधुपुल उप-विजेता रहे। खो-खो प्रतियोगिता में एन.पी.एस. धुन्धन विजेता तथा लोट्स परवाणू उप-विजेता रहे।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में बी.एल.सी.पी. कुनिहार विजेता तथा एम.ई.पी.एस. ढ़िल्लो सुल्तानपुर उप-विजेता रहे। मार्च पास्ट प्रतियोगिता में एच.ए.पी.एस. ममलीग विजेता तथा के.पी.एस. कुठाड़ उप-विजेता रहे।
घनागुघाट में आयोजित धुन्धन ज़ोन की प्रतियोगिता में
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कराड़ाघाट उप-विजेता रहे।
कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्धन उप-विजेता रहे।
खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज उप-विजेता रहे।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट तथा राजकीय उच्च विद्यालय सारमा संयुक्त विजेता रहे।
मार्च पास्ट प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट उप-विजेता रहे।
संजय अवस्थी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके सुखद भावी जीवन की कामना करते हुए आशा जताई कि विजेता, उप विजेता और अन्य सभी खिलाड़ी भविष्य में और मेहनत कर नई ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे।
मुख्य संसदीय सचिव ने घगानुघाट ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि घगानुघाट क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घगानुघाट के निर्माण पर लगभग 196 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कराड़ा-बावां मार्ग पर 9.49 करोड़ रुपए व्यय होंगे। दाती से घमराडू सम्पर्क मार्ग के लिए 10 लाख रुपए, दाउंटी से सेर दगेच मार्ग के लिए 10 लाख रुपए तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घगानुघाट में परीक्षा भवन के निर्माण के लिए 12 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उनहोंने कहा कि दाउंटी विद्यालय से गलू मार्ग के शेष कार्य के लिए 40 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि घगानुघाट-कुन्नी-छिब्बर-सिंपू-पिपलूघाट मार्ग को पक्का करने के लिए लगभग 07 करोड़ रुपए की योजना नाबार्ड को भेजी गई है।
खण्ड कांग्रेस समिति अर्की के उपाध्यक्ष मोहन लाल ठाकुर, बाघल लैंड लूज़र सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति अर्की के सदस्य शंकर लाल, पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर, भारतीय कांग्रेस ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर, ज़िला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष विद्या सागर ठाकुर, ग्राम पंचायत घनागुघाट की प्रधान मधुबाला, ग्राम पंचायत घनागुघाट के उप प्रधान तथा एस.एम.सी. प्रधान प्रवीन ठाकुर, पूर्व प्रधान धनीराम रघुवंशी, पंचायत समिति सदस्य दीपिका, पूर्व उप प्रधान विनोद कुमार, महिला मण्डल प्रधान सरला ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पॉल, वन उपमण्डलाधिकारी कुनिहार राजकुमार शर्मा, एडीकेएम सोसयटी के उपाध्यक्ष जय ठाकुर, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता शशि पाल, विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता देवेन्द्र कौंडल, ज़िला खेल प्रभारी महेंद्र ठाकुर, टूर्नामेंट इंचार्ज शीश राम कश्यप, ईश्वरम्मा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के चेयरमेन सुरेश कुमार ठाकुर, पाठशाला की प्रधानाचार्य कांता ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट के प्रधानाचार्य अजय शर्मा सहित विद्यार्थी, अध्यापक, खिलाड़ी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।