स्कूल में बच्चों का हुआ जोरदार स्वागत।
सोलन (अर्की ) 14 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
खण्ड स्तरीय 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्रों की वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में नेशनल पब्लिक स्कूल धुंधन ने पहला स्थान हासिल किया।खिलाड़ियों का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ।
यह जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षक पूर्ण चंद शर्मा ने हिम नयन न्यूज़ को बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 13 अगस्त तक दाडलाघाट में हुआ।
इस प्रतियोगिता में स्कूल के 20 खिलाड़ी छात्रों ने खो खो , कब्बड़ी और बैडमिंटन में भाग लिया और खो खो में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य श्रीमती भीमा वर्मा ने बच्चों, सभी स्कूल स्टाफ और अभिवावकों को इस जीत पर बधाई दी । उन्होंने कहा कि खेलो में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस जीत से विद्यालय का नाम रोशन हुआ है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्य बी आर वर्मा ने बच्चों को बधाई दी और प्रार्थना सभा में बच्चों को समानित किया।