/हमीरपुर के झनियारी देवी के मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन।

हमीरपुर के झनियारी देवी के मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन।

हमीरपुर 21अकटूबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो

नवरात्रि के दिनों में पूरे प्रदेश के मंदिरों में पूजा अर्चना करने वालों का तांता लगा है । इसी कड़ी में आज हमीरपुर की मशहूर देवी मंदिर झनियारी देवी में भी इंजीनियर मीनाक्षी शर्मा के सौजन्य से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सप्तमी नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन करने के बाद इस भंडारे का संचालन किया गया। इंजीनियर मीनाक्षी देवी तथा उनके पति इंजीनियर चेतन ठाकुर पूजा अर्चना की। डबल फाइट जोड़ने जहां अपनी खुशियों के लिए प्रार्थनाएं की वहीं संसार में बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को सही करने तथा शांति बनाए रखने की भी अरदास की और देवी का आशिर्वाद प्राप्त किया।


इस अवसर पर उनके माता-पिता रिश्तेदार तथा वरिष्ठ नगर बीआर शर्मा सहित हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा मंदिर में माथा ठेका और पूजा अर्चना की।

भंडारे के आयोजन करने वाले दंपति ने इस भंडारे को आयोजित करने में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।