/पैन्शनर महासंघ सहित सयुक्त समन्वय समिति की 23अगस्त को बिलासपुर मे धौलरा विश्राम कक्ष मे आपात बैठक

पैन्शनर महासंघ सहित सयुक्त समन्वय समिति की 23अगस्त को बिलासपुर मे धौलरा विश्राम कक्ष मे आपात बैठक

विधायक हरदीप सिंह बावा के क्षेत्र के पैन्शनर लगे कर्मचारियो को सरकार के विरूघ्द लामबन्द करने

नालागढ /रामशहर 18 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ,हिमाचल पैन्शनर फेडरेशन,हिमाचल पथ परिवहन सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच,व अन्य हिमाचल विद्युत बोर्ड सर्व कर्मचारी सेवा निवृत संघ,प्रदेश सचिवालय सेवा निवृत कर्मचारी व अधिकारी संगठन, प्रदेश विश्वविद्यालय सेवा निवृत संघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की सयुक्त समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण आपात बैठक 23अगस्त 2024को सुबह 11बजे बिलासपुर मे लोकनिर्माण विभाग के धौलरा विश्रामकक्ष मे आयोजित की जा रही है।

पैन्शनरो के मुूताबिक सरकार द्वारा पैन्शनरो की प्रमुख मागो व करोड़ो रुपयों की देय राशि को न दिये जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की जायेगी व 7संगठनो की एक सयुक्त एक्शन कमेटी का गठन कर आगामी संघर्ष की रूप रेखा त्यार की जायेगी।

यहा आयोजित प्रेस वार्ता मे प्रदेश महा संघ के नेताओ ने कहा कि वर्तमान सरकार अपने 18महिने के कार्य काल मे प्रदेश के 4लाख कर्मचारियो व पैन्शनरॉ का लगा तार शोषण कर रही है। अब सरकार से याचना नहीं ब्लिक आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी।हम प्रदेश के अन्य संगठनो से भी अपील करते हैं कि वे अपने स्वार्थ छोड़ कर अपने हको को लेने के लिये समय रह्ते एक मंच पर आजाये।

इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग,आर,पी,जोशी,गोपाल शर्मा,जगदीश चंदेल,श्यामा नंद,रमेश योगीराज,भवानी शंकर राजेश जोशी उपस्थिति रहे।