/बद्दी पुलिस का नशे पर तगडा प्रहार ,24 घण्टो के भीतर नशे के तीन मामले पकडने में कामयाब ।

बद्दी पुलिस का नशे पर तगडा प्रहार ,24 घण्टो के भीतर नशे के तीन मामले पकडने में कामयाब ।


नालागढ 18 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा चलाए गए अभियान के चलते पुलिस ने 24 घण्टो के भीतर तीन मामले पकडने में कामयाबी हासिल की है । पुलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज (आईपीएस) द्वारा लोगो को नशे के विरूघ्द अभियान में शामिल किए जाने पर गुप्त सूचना देने वालो के हौंसले भी बुलंद हो रहे है ।

मिली जानकारी के मुताबिक रामशहर के बाद थाना नालागढ के तहत ढेरोवाल मैडीकल डिवाईस पार्क लिंक सडक पर पुलिस ने बेरसन मंझौली के निवासी कुलदीप कुमार पुत्र देव कुमार उम्र 45 साल के समान की तलाशी ली तो उसके पास से 796 ग्राम भुक्की (चूरा पोस्त ) बरामद की गई ।

इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 15-61-85 के तहत मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।

उधर जिला पलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज (आईपीएस) ने बताया कि बद्दी पुलिस ने नशे के विरूघ्द अपने अभियान को ओर तेज कर दिया है और 24 घण्टो के भीतर एन डी पी एस का तीसरा मामला पकडने में कामयाबी हासिल कर ली है । उन्होने जन साधारण से आग्रह किया है कि वह नशे की बिमारी से छुटकारा पाने के लिए पुलिस का सहयोग करे सूचना देने वालो का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा ।