नालागढ़ 22 अगस्त ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ़ के सैनी माजरा में बायोडील कंपनी के नजदीक दुघर्टना ग्रस्त होने से गत दिवस देर रात एक अज्ञात व्यक्ति की मौत होने का समाचार मिला है ।
मिली जानकारी के मुताबिक गत देर रात पुलिस थाना नालागढ के अन्तर्गत पुलिस चौकी दभोटा में सूचना मिली कि मुकाम सैणी माजरा में बोयोडील कम्पनी के पास सड़क हादसा हुआ है ।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौका पर पहुँच कर पाया कि मेन रोड़ नालागढ से ढेरोवाल के बांये तरफ एक शख्स मृत अवस्था में पडा था तथा मोटरसाईकल न० HP12K-3370 क्षति ग्रस्त हालत मे मृतक की लाश के पास खड़ा बरामद हुआ ।
उन्होंने बताया कि नामालूम मृतक की लाश को सरकारी गाड़ी से CHC नालागढ पहुंचाया गया | मामला किसी नामालूम वाहन द्वारा उपरोक्त मोटरसाईकल को टक्कर मारकर मौका से फरार होने का पाया जाने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281,125ए126और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 187के तहत् मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण कार्यवाही अमल में लायी जा रही है |
समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।