नालागढ़ (बद्दी )23 अगस्त
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो ,/वर्मा
पुलिस जिला बद्दी में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत थाना नालागढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नशे के कारोबारी के बैंक खाते में जमा 22,66,456/- रुपये को किया फ्रीज करने का दावा किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभियोग संख्या 65/2024 के अंतर्गत तस्करों के इस गिरोह की परतें उधेड़ दी गई हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 18.03.2024 को सुरेश कुमार, पुत्र नंद लाल, निवासी किरपालपुर, तहसील नालागढ़, जिला सोलन की पिकअप गाड़ी से 28,140 लोमोटिल की प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गईं थी।
उन्होंने बताया कि यह गिरोह नशे के जाल को और भी गहरा करने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने समय रहते इन पर शिकंजा कस दिया।
पुलिस प्रवक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि वीर चंद, पुत्र पोहूलाल, निवासी कालीवाड़ी, तहसील नालागढ़, जिला सोलन ने इन गोलियों की डील सुरेश कुमार से की थी।
15.03.2024 को 27,000/- रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर इस साजिश को अंजाम दिया गया। पिछले कुछ महीनों में वीर चंद ने सुरेश कुमार के खाते में कुल 3,55,502/- रुपये ट्रांसफर किए थे, जिससे इनके गहरे रिश्तों का पर्दाफाश हुआ है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, नालागढ़ शाखा से वीर चंद के खातों की जांच की, जिसमें 5,35,918 रुपये की शेष राशि और 17,30,538 रुपये की चार एफडी (FD) मिलीं जो कुल मिलाकर 22,66,456/- रुपये की संपत्ति बनती है,को फ्रीज कर दिया गया है।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस जांच में यह भी सामने आया है कि सुरेश कुमार ने इन नशीली गोलियों को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से महावीर, पुत्र कैलाश चंद से खरीदा था।
जिस की ट्रांजेक्शन 16.03.2024 और 17.03.2024 को महावीर के खाते में 39,000/- रुपये ट्रांसफर किए गए, और इसके अलावा, 30.11.2023 से 17.03.2024 तक सुरेश कुमार ने कुल 4,23,060/- रुपये ट्रांसफर किए थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने वीर चंद के बैंक खाते में जमा 22,66,456/- रुपये को फ्रीज कर दिया है और इस नशे के कारोबार की जड़ तक पहुंचने के लिए अन्य विभागों से जानकारी इकट्ठा कर रही है। जल्द ही अन्य दोषियों को भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
पुलिस जिला बद्दी दृढ़ता से इस मिशन में जुटी हुई है और नशे के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी।
इस मामले की तफ्तीश से यह स्पष्ट हो चुका है कि नशे के सौदागर कानून की पकड़ से नहीं बच सकते।
पुलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज आई पी एस ने नालागढ़ की टीम को इस का श्रेय देते हुए कहा कि नालागढ़ टीम ने इस मामले में कडी मेहनत की जिस से इस काम को अंजाम दिया गया है।