/बद्दी पुलिस ने ए आई सैल की मदद से तीन मोबाईल स्नैचर्स धरे ।

बद्दी पुलिस ने ए आई सैल की मदद से तीन मोबाईल स्नैचर्स धरे ।

आरोपियो से 6 स्मार्ट फोन और दो चोरी के मोटरसाईकिल बरामद।


नालागढ (बद्दी) 24 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा


बद्दी पुलिस ने, ए आई सैल की मदद से आज तीन मोबाईल स्नैचर्स को पकडने का दावा किया है । आरोपियो से पुलिस ने 6 स्मार्ट फोन और दो चोरी के मोटरसाईकिल भी बरामद किए है ।


इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि आज बद्दी पुलिस के, ए आई सैल ,ने तीन मोबाइल स्नैचर्स को पकड़ा, जिनसे पुलिस ने 6 स्मार्टफोन और 2 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद किए है ।

पुलिस प्रवक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में

साहिल कुमार पुत्र अशोक शर्मा, निवासी मानपुरा, तहसील.बद्दी, जिला.सोलन, उम्र, 19 वर्ष ,साहिल शर्मा के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामला दर्ज हैं


विशाल कुमार ,पुत्र जय कुमार, निवासी पेगा, पोस्ट ऑफिस.गुंडी, तहसील.पड़हरा, जिला.आरा ;बिहार उम्र 19 वर्ष

मिथुन शर्मा ;पुत्र धर्मपाल, निवासी मानपुरा तहसील.बद्दी जिला.सोलन उम्र 25 वर्ष ,मिथुन शर्मा के खिलाफ भी आपराधिक

मामले दर्ज हैं

यह बद्दी पुलिस के विशेषज्ञ , ए आई सैल की एक महत्वपूर्ण सफलता है।

पुलिस अधीक्षक ईलमा अफरोज (आईपीएस) ने इस बड़ी उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।उन्होने स्थानीय नागरिकों से पुन: अपील की है कि वे सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को तुरंत दें ।