कृष्ण लीला करते सहजी बाल गोपाल
शिमला 26 अगस्त,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
आज जन्म अष्टमी का पर्व बडे ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है । हिमाचल प्रदेश के सभी स्थानो पर मन्दिरो में श्रघ्दालुओ का तांता आज सुबह से ही लगा हुआ है । भक्त जन कृष्ण लीला का वर्णन सुनते व वाचते देखे जा सकते है । आज हिमाचल सरकार द्वारा सरकारी अवकाश घोषित है । औधोगिक नगरी मंे लोग प्रातः पूजाअर्चना करके उधोगो में काम करने निकल गए है ।
सहजयोगियो ने भी कृष्ण जन्मअष्टमी के पर्व पर पूजाअर्चना की और बच्चो ने बाल लीलाओ का मंचन किया । शिमला सोलन हमीरपुर नालागढ सहित प्रदेश के सभी क्षेेेत्रो में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक विदेशो में रह रहे भारतीयो ने भी इस पर्व को धूमधाम के साथ मनाया ।विदेशो के मन्दिरो में भी हिन्दुओ की भाडी भीड देखने को मिली । प्रवासी भारतीयो ने अपने अपने परिवार के साथ पूजाअर्चना की ं तथा बच्चो को कृष्ण स्वरूप सजा कर बाल लीलाओ का आन्नद लिया ।
न्यूजीलैण्ड के पापाटोएटोए में स्थित कृष्ण मन्दिर में भी भारत के तरूष ऐरी का परिवार तथा अन्य लोग पूजा अर्चना करते देखे गए ।
आज जगह जगह कृष्ण लीलाओ का मंचन किया गया। नवजात शिशुओ को भी बाल गोपाल श्री कृष्ण महाराज की तरह सजाया गया है । बालको को अटकलियां करते भी देखा गया है । बाल गोपाल के वेश में बच्चो को मन्दिरो मंे भी देखा जा सकता हेै ।
हिमाचल में सहजयोगा ध्यान केन्द्रो पर भी बाल गोपालो को श्री कृष्ण लीला करते व बांसुरियो के साथ खेलते देखा गया है ।
भारत के बाहरदुसरे देशो में रह रहे भारतीयो ने भी श्री कृष्ण जन्मअष्टमी के इस पर्व को धूमधाम के साथ मनाया है तथा अपने बच्चो को बालगोपाल के रूप में सजा कर अपने अरमान पूरे किए है ।
इस पर्व पर एक दुसरे को बधाई भी दी ।