/रामशहर के बाजार में गिरा एक मकान ।

रामशहर के बाजार में गिरा एक मकान ।

हल्का पटवारी ने मुआईना करके उच्चाधिकारियो को भेजी रिपोर्ट ।

नालागढ (रामशहर ) 27 अगस्त,

हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /तरूण गुप्ता

नालागढ उपमण्डल के रामशहर बाजार में आज एक मकान गिरने का समाचार मिला है ।

मिली जानकारी के मुताबिक आज यहा बाजार में एक मकान के क्षतिग्रस्त होने पर किसी जानी नुकसान की कोई सूचना नही मिली है लेकिन मकान के गिरने से इसके मालिक को माली नुकसान अवश्य पहुंचा है ।

जानकारी के मुताबिक हल्का पटवारी संजय ठाकुर ने घटना स्थल का दौर किया और इसकी रिपोर्ट आला अधिकारियो को भेज दी गई है ।